श्रावण मास में रूद्री निर्माण के साथ शिव महापुराण कल से

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। श्रावण (Shravan) एवं अधिकमास के अवसर पर पार्थिव शिवलिंग (Parthiv Shivling) एवं असंख्य रूद्र निर्माण के साथ शिव महापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha) का आयोजन किया जा रहा है। प्रारंभ दिवस में श्री साईं मंदिर(Shri Sai Temple) शिवराजपुरी कालोनी से 1 अगस्त सुबह 8 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी।

1 अगस्त सुबह 8 बजे से प्रारंभ अनुष्ठान में 7 अगस्त तक प्रतिदिन महारूद्राभिषेक पूजन होगा। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पूजन एवं दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा होगी। आचार्य पं. अमित दुबे, पं. अनूप मिश्रा ने बताया कि मिलन मैरिज गार्डन में पुरानी इटारसी में यह आयोजन होने जा रहा है।

व्यासगादी से कथा वाचक अतुल कृष्ण शास्त्री ( Atul Krishna Shastri) द्वारा शिवमहापुराण कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी शिवभक्तों से कथा का श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!