बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल (Betul) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता नर्मदापुरम (Narmadapuram) के विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने संबोधित किया।
सम्मेलन में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन से भारी जोश एवं उत्साह की ऊर्जा से भर दिया। सम्मेलन में स्थानीय सांसद, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal), जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला (Babla Shukla), सहित सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।