एमजीएम स्कूल में बच्चों को बताए यातायात के नियम

एमजीएम स्कूल में बच्चों को बताए यातायात के नियम

इटारसी। एमजीएम स्कूल इटारसी (MGM School Itarsi) में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय में बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक सुनील घावरी (Sub-Inspector Sunil Ghavri) यातायात प्रभारी का वाइस प्रेसिडेंट फादर जोजी राजन (Vice President Father Joji Rajan) एवं प्राचार्य अनुराग दीवान (Principal Anurag Dewan) ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य ने बच्चों को सड़क दुर्घटना के आंकड़े और उनके परिणामों के बारे में बताया, साथ ही यह भी कहा कि अब कोई भी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी बिना हेल्मेट के शाला में प्रवेश नहीं करेगा। यातायात निरीक्षक सब इंस्पेक्टर सुनील घावरी नेे बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर हम स्वयं और सामने वाले की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं भी हेलमेट (Helmet) पहनें और जब भी माता-पिता या अपने करीबी लोग बाइक चलाते हैं, तो उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहें। कार (Car) चलाते समय सीट बेल्ट (Seat Belt) का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया।

हमेशा ट्रैफिक (Traffic) नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बताया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में बच्चों ने भी कुछ प्रश्नों के माध्यम से सवाल जवाब किए। संचालन विद्यालय के ग्रंथपाल हिमांशु द्विवेदी (Himanshu Dwivedi) के मार्गदर्शन में कक्षा 9 वी के बच्चों ने किया। शिक्षिका शोभना शर्मा ( Shobhana Sharma) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!