इटारसी। एसी लोको शेड इटारसी में 15 अगस्त के उपलक्ष्य में कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी (AC Loco Shed Itarsi, Employees Welfare Society) द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (Sports Competitions) का आयोजन किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए बैडमिंटन सिंगल, डबल्स, कैरम सिंगल डबल्स, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़,सुई धागा दौड़ पुरुषों के लिए 100 मीटर दौड़, फुटबाल, रस्साकसी, साईकिल दौड़, कैरम, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस ,बालीबाल स्नूकर शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया।
महिला बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, कैरम, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले हुए। बैडमिंटन के डबल्स मुकाबले में श्रद्धा यादव, पूजा यादव की जोड़ी ने दीपा शिखा और उमा बौरासी की जोड़ी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। वहीं बैडमिंटन सिंगल्स में श्रद्धा यादव ने अंजलि पिल्लई को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। कैरम फायनल मुकाबले में रश्मि दीक्षित ने सुषमा गढ़वाल को हराया। महिला कैरम डबल्स में सुषमा गढ़वाल और कुसुम लता की जोड़ी ने अंजलि पिल्लई और नेहा मेहरा की जोड़ी को हराकर कर फायनल मुकाबला जीता।
सुई धागा दौड़ में दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपशिखा द्वितीय स्थान पर रहीं। चम्मच दौड़ में मोना साहू प्रथम स्थान पर रहीं नेहा मेहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला खेल प्रभारी दीपा मेहरा और पूजा यादव मौजूद थीं। सभी विजेता एवं उपविजेताओं को पारितोषिक वितरण 15 अगस्त को मंडल विद्युत इंजीनियर सचिन शर्मा (Divisional Electrical Engineer Sachin Sharma) एवं मंडल विद्युत इंजीनियर अक्षय कुमारावत (Divisional Electrical Engineer Akshay Kumarawat) द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी टीआरएस शेड के क्रीड़ा सचिव सौरभ खरे ने प्रदान की है।