इटारसी। आज दशलक्षण महापर्वाघिराज 2023 के प्रथम दिवस पहली लाइन स्थित श्री चैत्यालय (Shri Chaityalaya) में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण के साथ ही दशलक्षण पर्व (Dashalakshana Parva) कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। प्रथम दिवस प्रात: 8 से 9 बजे तीन बत्तीसी का पाठ संपन्न हुआ।
गंजबासोदा (Ganjbasoda) से आयी ब्रह्मचारी हर्षिता के 9 से 10:30 तक प्रवचन हुए। 10:30 से 12 बजे तक वृहद मंदिर का आयोजन व 12 से 12:45 तक भजन, आरती, चौहर नृत्य व प्रभावना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दशलक्षण पर्व के अवसर पर प्रतिदिन रात्रि 8:45 से 9:45 तक बह्मचारी हर्षिता (celibate Harshita) के श्री चैत्यालय में प्रवचन होंगे।