इटारसी। नर्मदा पुरम पत्रकार संघ इटारसी (Narmada Puram Journalist Association Itarsi) ने प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्ष कानून बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन का स्वागत करते हुए बताया कि इसके लिए नर्मदापुरम पत्रकार संघ तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात करके अनुरोध कर चुका था।
नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा पुरम पत्रकार संघ इटारसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीन बार अलग-अलग समय में मुलाकात करके उनसे अनुरोध किया था की पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाया जाए। कानून किस रूप में और कैसा बनेगा इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक समिति का गठन किया है।
श्री पगारे ने कहा कि हमें उम्मीद है नई समिति सरकार को जल्द ही अपनी रिपोर्ट दे देगी और पत्रकारों की सुरक्षा का कानून मध्य प्रदेश लागू कर सकेगा। नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू जमनानी (Raju Jamnani), संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे (Rohit Nage), कोषाध्यक्ष राजेश दुबे (Rajesh Dubey) सहित समस्त पदाधिकारी एवं पत्रकारों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।