इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बादलों की बेरुखी से बढ़ी उमस और गर्मी से फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। आने वाले 24 घंटे में भी कहीं राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। प्रदेश के लोगों को अभी इसी गर्मी के साथ रहना होगा। इसके बाद उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश (North-Eastern Madhya Pradesh) में बारिश का दौर शुरु होगा। कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।
रीवा (Rewa), सीधी (Sidhi), सिंगरौली (Singrauli) और बालाघाट (Balaghat) जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapuram), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) संभागों के जिलों में तथा शहडोल, पन्ना, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, शेष जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क ही रहेगा। शहडोल, इंदौर संभागों के जिलों में तथा रीवा, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच जिलों में गरज-चमक के आसार हैं।
अभी मध्यप्रदेश में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है जिसके कारण तेज बारिश होने के आसार कहीं पर भी नहीं है। आसमान से बादल हट चुके हैं जिसके कारण प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। इन दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने के कारण कम वर्षा वाले इलाकों में लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है।