बनखेड़ी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 904 मरीजों की जांच एवं उपचार

Post by: Rohit Nage

  • – गांधी मेडिकल कालेज भोपाल से आई 18 सदस्यीय टीम ने किया परीक्षण

नर्मदापुरम। आयुष्मान भव: के अंतर्गत बनखेड़ी (Bankhedi) में विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) विकासखंड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी (Harish Malani) एवं सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar), बीएमओ डॉ जेएस परिहार (Dr. JS Parihar), रमेश पटेल (Ramesh Patel), मुकेश सराठे (Mukesh Sarathe), हेमराज मुख्त्यार (Hemraj Mukhtyar), सोमू दुबे (Somu Dubey), बालमुकुन्द जावरे (Balmukund Javre) ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) से डॉ प्रतीक तिवारी, डॉ अजय वर्मा, सर्जन डॉ मुकेश धुर्वे, दंत चिकित्सक डॉ अरविन्द, शिशु विशेषज्ञ डॉ सोनाली, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंशुल शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राशि जैन, डॉ रुचि सोनी आदि चिकित्सा विशेषज्ञों ने मरीजों का उपचार किया। आयुष्मान मेले में 904 मरीजों का उपचार किया एवं जिले से रक्त यूनिट टीम द्वारा 16 रक्त यूनिट रक्त एकत्र किया। 64 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए, स्त्री विशेषज्ञ ने 35 महिलाओं की जांच की एवं 512 मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई।

मेले में 302 हितग्राहियों की आभा आईडी बनाई। नेत्र विशेषज्ञ ने 66 मरीजों की स्क्रीनिंग की जिसमें 16 मरीज मोतियाबिंद के मिले। सभी अतिथियों का स्वागत ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ जेएस परिहार, डॉ रमाकांत मिश्रा, बीपीएम जीतेन्द्र सिलधरिया, अमित अखंडे, डॉ अध्याषा महापात्रा, डॉ आकाश जॉन लाखरा, डॉ निखिल, अवधेश रघुवंशी, राधा गोस्वामी आदि ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!