राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम ने जीते छह पदक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। 67 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (67th State Level Competition) का तीसरे दिन 19 वर्ष बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में रिकर्व राउंड (Recurve Round) में अंजलि (Anjali) ने गोल्ड (Gold) और इंडियन राउंड (Indian Round) में मुस्कान कश्यप (Muskan Kashyap) ने सिल्वर मैडल (Silver Medal) जीतकर पदक तालिका में श्रेष्ठ स्थान पर पहुंची। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) ने पूरी प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, 1 कांस्य पदक जीतकर कुल टोटल प्रतियोगिता के 6 पदकों पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता के पहले ही दिन माधव शर्मा ने सिल्वर मैडल जीतकर विजयी शुरुआत की थी। उल्लेखनीय है कि फील्ड आर्चरी में पहली बार नर्मदापुरम संभाग के संयुक्त संचालक ने खिलाडिय़ों पर विश्वास किया और उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा। छात्रों ने भी विश्वास पर कायम रखा और पूरी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण 3 रजत और एक कांस्य के साथ 6 पदक जीतकर नर्मदा पुरम संभाग को टीम विजेता का भी खिताब दिलाया। विगत 6 महीना से कोच गुंजन शर्मा, अश्वनी मालवीय एवं समय-समय पर अपने कोचिंग के हुनर सीखने के लिए सूरज नंद, आईएनएस कोच नोडल विद्यालय पहुंचकर खिलाडिय़ों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर रहे थे।

विश्वास से भरे इन खिलाडिय़ों ने कोच की मानकों पर खरे उतरे और मेडल दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां खिलाडिय़ों ने 1,2,3,स्थान प्राप्त किया वहीं प्रतियोगिता के चौथे और पांचवें स्थान पर भी नर्मदा परम के खिलाड़ी ही रहे। दल के साथ खिलाडिय़ों के विजय होने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक नर्मदापुरम, निर्मल केलिव उपसंचालक नर्मदापुरम, एसपीएस बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी, गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी, वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, उमा पटेल जिला कीड़ा अधिकारी खेल एवं कल्याण विभाग, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी, गोविंद, दीनदयाल यादव सहित समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!