– अब सोमवार को बंद नहीं होगी चार घंटे बिजली
इटारसी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सोमवार 9 अक्टूबर को मानसून बाद रख-रखाव के लिए चार घंटे शटडाउन प्लान दिया था, उसे स्थगित कर दिया है।
अब सोमवार को बिजली बंद नहीं होगी। कंपनी की ओर से जानकारी में बताया हे कि आवश्यक कार्य आ जाने से 9 अक्टूबर का इटारसी शहर की सप्लाई प्लान शटडाउन स्थगित कर दिया गया है जो कि पूर्व सूचना के आगामी तिथि में किया जाएगा। अब 9 तारीख को शहर में कहीं भी सप्लाई बंद नहीं रहेगी।