रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मतदान प्रतिशत बढ़ाने घर-घर दस्तक देंगे प्राचार्य, बीएलओ और जन शिक्षक

इटारसी। आज सुबह से ही जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन (District Education Officer SPS Bisen) ने अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya) के साथ इटारसी (Itarsi) की विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। फ्रेन्ड्स स्कूल (Friends School) के सभागार में शिव कुमार सचान (Shiv Kumar Sachan), कार्यालय एसडीएम इटारसी के मुख्य मार्गदर्शन में प्राचार्य, जन शिक्षक बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में, मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत विगत विधानसभा चुनाव में कम क्यों रहा और आगामी 17 तारीख को होने वाले मतदान में प्रतिशत को कैसे बढ़ाया जाए, इस महत्वपूर्ण विषय पर आत्म मंथन हुआ।

इस दौरान कई मुद्दे निकाल कर आए, जैसे वार्ड के युवा मतदाता जो कि, मध्य प्रदेश के बाहर जैसे बेंगलुरु(Bengaluru), मद्रास (Madras), पुणे (Pune), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), चंडीगढ़ (Chandigarh) आदि बड़े महानगरों में नौकरी कर रहे हैं, वे मतदान के दिवस पर मतदान देने के लिए उपस्थित नहीं हो पाते हैं। नाला मोहल्ले में अधिकतर किराए के मकान में रहने वाले लोग हैं, जो कि रोजमर्रा की जिंदगी के लिए सुबह से ही काम पर निकल जाते हैं, और शाम को लौट कर आते हैं, जिस कारण से वह वोट नहीं डाल पाते हैं, क्योंकि उनके जीवन यापन का साधन उनके द्वारा सवेरे किए कार्य को ही वह मानते हैं। कुछ लोग विकास कार्य से असंतुष्ट थे, तो कुछ लोगों तक शासन के द्वारा चलाई जा रही जो सुविधाएं हैं, पहुंच नहीं पाती हैं।

इन समस्याओं के निवारण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी की उपस्थिति में विशेष दल और समितियां का निर्माण किया और उन्हें निर्देश दिए महात्मा गांधी कॉलेज बूथ (Mahatma Gandhi College Booth), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Itarsi), स्टेशन गंज इटारसी (Station Ganj Itarsi) रेस्ट हाउस (Rest House) के सामने, प्राथमिक शाला इटारसी (Primary Shala Itarsi), फ्रेन्ड्स स्कूल इटारसी (Friends School Itarsi) एवं नाला मोहल्ला के प्राथमिक शालाओं में के मतदान केंद्र पर जाकर, उन लोगों से संपर्क करें एवं 26 अक्टूबर अक्टूबर तक वास्तविक स्थिति से प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत करायें। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस विषय ने कहा कि हम घर-घर जाकर प्रयास करेंगे कि मतदाता बूथ तक पहुंचे।

बैठक में नारायण चौधरी सीएम राइस स्कूल इटारसी, सपना गिरधारी, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, प्राचार्य मधुरिमा सक्सेना शासकीय हाई स्कूल मिशन खेड़ा, जयराज सिंह भानु प्राचार्य फ्रेन्ड्स स्कूल इटारसी, अश्विनी मालवीय सहित जन शिक्षक, नगर पालिका एवं विद्यालय के बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News