- – जिलेवासियों को मताधिकार के प्रयोग करने का दिया गया संदेश
नर्मदापुरम। जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय (District Headquarters) स्थित पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) में आयोजित हुआ। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान (Madhya Pradesh Anthem) के गायन के साथ ही स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान कर मध्य प्रदेश के विकास का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरण सिंह (Dr. Gurkaran Singh), जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा (Ashutosh Mishra) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम शत्रुंजय सिंह बिसेन के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एक्सीलेंस स्कूल की छात्राओं ने आओ रे शुभ दिन आयो, गगन कहे विजयी भवा आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
इसके बाद सेमीरिटर्न हायर सैकंड्री स्कूल के बच्चों में जुनून है जुनून है सत्यमेव जयते पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा लोकतंत्र का पावनतम त्यौहार आ गया है,चलो सब साथ चलेंगे आपन मतदान करेगें गीत पर प्रस्तुति देकर मतदान का संदेश दिया गया। सेमीरिटन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेश शर्मा एवं श्रीमती आरती शर्मा ने किया। कलेक्टर एवं एसपी सभी बच्चों से मिले और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने सभी बच्चों के साथ ही सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।