वरिष्ठ नागरिक मंच के नाम से रेल अधिकारियों की शिकायत करने वाले पर कार्रवाई की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizens Forum) के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे स्टेशन (Railway Station) स्थित आरपीएफ कार्यालय (RPF Office)में पहुंचकर निरीक्षक एसके बाजपेई (SK Bajpai) से भेंट एवं चर्चा कर मंच की प्रतिष्ठा गिराने वाले नागेश्वर गौर (Nageshwar Gaur) नाम के व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की मांग का एक ज्ञापन सौंपा।

मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बताया कि आरपीएफ निरीक्षक वाजपेई ने चर्चा के दौरान कहा कि नागेश्वर गौर नाम का व्यक्ति विगत कुछ दिनों से अपने आप को वरिष्ठ नागरिक मंच का सदस्य बताकर रेलवे अधिकारियों की झूठी एवं अनर्गल शिकायतें उच्च अधिकारियों को कर रहा है, जिसके चलते विभाग का कीमती समय अनावश्यक जांच पड़ताल में लग रहा है। क्या नागेश्वर गौर नाम का व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक मंच का सदस्य है? इस पर मंच सचिव मोहन भाई पटेल ने कहा कि जनवरी 2000 से आज पर्यंत नागेश्वर गौर नाम का व्यक्ति कभी भी वरिष्ठ नागरिक मंच का सदस्य नहीं रहा है। उसके अनावश्यक कृत्य से वरिष्ठ नागरिक मंच जैसी प्रतिष्ठित संस्था की छवि धूमिल हो रही है।

मंच ऐसे शातिर व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा करता है एवं कृत्य कार्रवाई से मंच को भी अवगत कराने की मांग करता है। आरपीएफ के निरीक्षक ने प्रकरण में मंच के सहयोग के लिए आभार माना। प्रतिनिधि मंडल में सचिव मोहन भाई पटेल, प्रवक्ता राजकुमार दुबे, राजेंद्र दुबे, विजय शंकर द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह तोमर, विजय मंडलोई एवं हेमंत भट्ट उपस्थित रहे। बता दें कि मंच को आरपीएफ का सूचना पत्र मिला था कि नागेश्वर गौर नाम का व्यक्ति क्या मंच सदस्य है या नहीं? इस पर ज्ञापन के माध्यम से इस नाम के व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!