इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) की मासिक बैठक सभा के कोषाध्यक्ष पं. शिवनारायण बुधोलिया (Pt. Shivnarayan Budholia) के राजस्व कॉलोनी(Revenue Colony) स्थित आवास पर हुई जिसमें अनेक निर्णय पारित हुए। बैठक की अध्यक्षता पं जीपी दीक्षित (Pt. GP Dixit) ने की एवं संचालन सचिव घनश्याम शर्मा (Ghanshyam Sharma) ने किया।
मंच प्रवक्ता दिलीप शर्मा (Dilip Sharma) ने बताया कि इतनी शक्ति हमें देना दाता के प्रेरक गीत के साथ आरंभ हुई बैठक में मंच सदस्य प्रशांत चौबे (Prashant Chaubey) का जन्म दिवस मनाया गया। जनवरी माह से सभा के हर सदस्य से सौ रुपए प्रति माह सदस्यता शुल्क राशि संकलन करने, चाणक्य चौक स्थापना के अभियान को पुन: आरंभ करने, 7 जनवरी को सभा का पारिवारिक मिलन समारोह मनाने, खंडवा की नवचंडी देवी धाम आनंद नगर में 16 से 18 दिसंबर तीन दिवसीय सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन होने की सूचना, समाज के अकेले रह रहे एवं बेसहारा वृद्धजनों को सरकार से सहायता पाने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर, 14567 की जानकारी देने एवं माह के अंत में 31 दिसंबर को एलकेजी कालोनी में बैठक करने की जानकारी दी गई ।
सभा के अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बैठक में उपस्थित सदस्यों की सर्वसहमति से शिक्षिका संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma) को सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा का अध्यक्ष मनोनीत कर महिला कार्यकारिणी के गठन करने की जवाबदेही दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में जीपी दीक्षित ने कहा कि महिला सभा के संगठन से समाज की गतिविधियों को एक नई ऊर्जा प्रदान होगी। बैठक के अंत में सभा की परिजन श्रीमती विमला चौबे के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में चंद्रकांत शर्मा, प्रशांत चौबे, आशुतोष दुबे, शिव नारायण बुधौलिया, पवन दुबे, मुकेश मिश्रा, मुकेश पाराशर, जुगलकिशोर शर्मा, घनश्याम शर्मा, राजेश तिवारी, अनिरुद्ध चंसौरिया, कमलेश शर्मा, सुनील उपाध्याय, विनोद शर्मा, राजकुमार दुबे, अशोक कुमार नगाईच, विकास बुधौलिया, संगीता शर्मा एवं नेहा बुधौलिया की उपस्थिति रही।