सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

विधायकों के साथ परिवहन मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने की मां नर्मदा की पूजा अर्चना

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) पहुंचे। उन्होंने यहां जिले के पावन सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर मां नर्मदा (Maa Narmada) की विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने भक्ति भाव से मां नर्मदाअष्टक और मां नर्मदा की आरती की।

मंत्रीद्वय ने भगवान रामलला (Lord Ramlala) की भी पूजा अर्चना की। इस दौरान महाआरती समिति सेठानी घाट द्वारा सुमधुर आरती की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (Thakur Das Nagvanshi), नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav), जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, दर्शन सिंह चौधरी, श्रीमती माया नारोलिया, पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!