नर्मदापुरम। लगभग पांच सौ साल बाद प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्याधाम (Ayodhyadham) भव्य मंदिर में होने के उपलक्ष्य नगर के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. अतुल सेठा (Dr. Atul Setha), पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh), विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष भीम मुन्यार (Bhim Munyar) समाजसेवी डॉ. मोटवानी के आतिथ्य में नगर के कार सेवकों का किया सम्मान किया किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना समिति सचिव केप्टिन करैया ने दी। हंस राय ने अयोध्या कारसेवा के स्मरण सुनाये। सम्मानित होने वालों में स्व. डॉ. राधामोहन सेठा, स्व. वैध सीताराम दीक्षित, स्व. सरताज सिंह, स्व. मधुकर हर्णे, राजेंद्र व्यास, स्व. शंकर सिंह स्व. रामयश द्विवेदी, स्व. महेश लोहिया, स्व. विपिन गुप्ता, स्व. रामकुमार बोहरे, स्व. प्रकाश सोनी, स्व. मनीष चौकसे, स्व. राकेश पटेरिया, स्व. राजेन्द्र खंडेलवाल, स्व. रामशिवशंकर दुबे, स्व. सतेन्द्र त्रिपाठी, स्व. हरप्रसाद यादव, स्व. उमेश चौकसे, स्व. रज्जन साहू, स्व. भूरा साहू, स्व. विनोद अग्रवाल, स्व. श्रीराम लौवंशी, स्व. चंपा चौकसे, स्व. श्रीमती कुसुम चौकसे जो आज हमारे बीच नहीं है। उनके परिजनों को सम्मानित किया। नगर से 57 कारसेवकों का सम्मान अतिथियों एवं समिति पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जयश्रीराम चौक पर छिन्नमस्तिका उत्सव समिति ने प्रात: श्रीराम दरबार सजाकर श्रीराम ज्योति स्थापित कर सुंदरकांड का पाठ, आरती कर प्रसाद वितरण किया। संचालन दिनेश तिवारी ने आभार हंस राय ने किया। अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय, विक्रांत चौकसे ने किया। इस अवसर वंदना दुबे, डॉ. योगेश सेठा, प्रकाश शिवहरे, मुकेश नागर, गजेंद्र मालवीय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, प्रदीप गुप्ता, विक्रांत चौकसे, गोविंद सैनी, दिनेश रैकवार, रवि राठौर, दीपक साहू कारसेवकों, छिन्नमस्तिका दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।