इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में पूरे जोश और उल्लास से 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। अतिथि के रूप में डॉ अचलेश्वर दयाल, डॉ शीतल दयाल, लायन्स सुदर्शन के वरिष्ठ सदस्य रईस जुनेजा, मनोज गालर, लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका निहारिका मालवीय, अभिभाषक संघ के सचिव पारस जैन और नितिका जैन उपस्थित होकर तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर स्कूल संरक्षक यूनिस सिद्दीकी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सुनील सचान, स्कूल पीटीए अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, स्कूल की अन्य कमेटी सदस्य धर्मिशा यादव, पल्लवी सिंह के साथ ही कई अभिभावक मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संचालकद्व जाफऱ मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, साथ ही गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे। विद्यार्थियों द्वारा मां तू याद आती है, धरती माँ को बचाओ, जय जवान जय किसान और ओलम्पिक गेम्स की प्रस्तुतियों ने खूब वाह वाही लूटी।
अतिथि डॉ दयाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वह कम अंक आने पर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और सहनशीलता की कमी देखी जा रही है। उन्होंने स्वीमर माइकल फ्लिप की कहानी बताते हुए कहा कि 2008 ओलम्पिक के पूर्व उनका एक हाथ टूट गया था परन्तु उनका आत्मविश्वास एवं स्विमिंग प्रैक्टिस ने केवल पैर और एक हाथ की मदद से ओलम्पिक में होने वाले सभी 8 गोल्ड मैडल जीते। इसी प्रकार आप भी अपना आत्मविश्वास बनाये रखें, यह मंच पर प्रस्तुति आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। उपस्थित सभी अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किये एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आभार प्राचार्य विशाल शुक्ला ने व्यक्त किया।