- – प्रशासन की टीम निकली अतिक्रमणकारियों को समझाईश देने
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा द्वारा त्रैमासिक बैठक में दिये गये निर्देशों पर अमल प्रारंभ हो गया है। आज राजस्व, पुलिस और नगर पालिका के दल ने बाजार क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड रोड पर सड़क किनारे के अतिक्रमणकारियों को स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं। यदि अतिक्रमणकारी नहीं माने तो सख्ती से इनको प्रशासन हटा देगा।
आज दोपहर बाद एसडीएम टी प्रतीक राव के साथ एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार सुनीता साहनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा अपने मातहत कर्मचारियों की टीम के साथ बाजार में निकले और अतिक्रमणकारियों को स्वैच्छा से अपनी सीमा में रहने और अतिक्रमण हटा लेने की समझाईश दी है। यदि ये स्वैच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो फिर प्रशासन सख्ती से इन्हें हटा देगा।
आज ये किया टीम ने
आज प्रशासनिक टीम ने दुकानों के सामने तिरपाल डालकर रास्ते को संकरा करने वालों को समझाईश दी और तिरपाल हटावायीं। जिन दुकानों के सामने सड़क तक सामान रखा था, उनका सामान सड़क से हटावाया और उनको दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाईश दी है। आज भी को अलर्ट किया है, नहीं मानते हैं तो आगे कड़ी कार्रवाई होगी।
खुले में सिलेंडर, भट्टियां
आज एसडीएम टी प्रतीक राव के नेतृत्व में निकली टीम ने पूड़ी लाइन और पेट्रोल पंप के पीछे बने भोजनालय के संचालकों को निर्देश दिये कि वे खुले में कोयला भट्टी और गैस सिलेंडर न जलाएं। पेट्रोल पंप के आसपास ये सब नहीं चलेगा। दोबारा यदि ऐसा करते पाये गये तो फिर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
ये होगी कार्रवाई
आज अमला निकला तो था, समझाईश देने लेकिन मौके पर गड़बड़ी मिली तो सड़क से अतिक्रमण हटवाया, तिरपाल निकलवाये और अलर्ट किया है। एसडीएम श्री राव का कहना है कि यदि समझाईश का असर नहीं होता है तो पहले चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद दुकानदार नहीं माने तो एफआईआर भी करायी जा सकती है।
इनका कहना है…
आज रेलवे स्टेशन के आसपास खानपान संचालकों, बाजार में दुकानदारों को समझाईश दी है, यदि नहीं मानते हैं तो चालानी कार्रवाई होगी और जो नहीं मानेंगे उनके खिलाफ एफआईआर भी करायेंगे। दुकानदारों को स्वयं जागरुकता का परिचय देना चाहिए।
टी प्रतीक राव, एसडीएम