नर्मदापुरम। मातृ शक्ति जागरण मंच (Matri Shakti Jagran Manch) ने चैत्र प्रतिपदा पर्व मनाया। किशोरियों ने रंगोली बनाई, दीप प्रज्वलित किये, सबने मिलकर दुर्गा चालीसा पाठ (Durga Chalisa Path) किया, भारत मां (Mother India) की आरती की, मिष्ठान और फल का भोग लगाया। न्यास कालोनी स्थित में शारदा मंदिर (Sharda Mandir) में मां दुर्गा की 108 दीपों से आरती की, कन्यापूजन किया, कार्यक्रम में विभाग सह संयोजिका आरती शर्मा (Aarti Sharma), जिला सह संयोजिका मीना तोमर (Meena Tomar), मातृशक्ति की नगर इकाई के साथ अन्य मातृशक्ति भी उपस्थित रहीं।
आरती शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी से कहा नव संवत्सर हमारा सनातन नव वर्ष है, इस दिन से सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी के द्वारा आरंभ हुई। प्रकृति का स्वरूप इस दिन से नव पल्लवित होकर निखरने लगता है, फसल आती है, मौसम परिवर्तन के साथ जगतजननी का अवतरण दिवस भी आज है, इसलिए ऐसे विस्तृत महत्व को ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं को हमें अपने बच्चों को बताना चाहिए जिससे नव वर्ष के विषय में जो भ्रांति फैली हुई है, वह दूर हो और हमारे बच्चे हमारे संस्कृति को पहचानें। किशोरी आयाम की विभागसह प्रमुख दुर्गा भदौरिया (Durga Bhadauria) ने किशोरियों को स्वच्छता समय का सदुपयोग अपने माता पिता गुरु के प्रति प्यार सम्मान उनके विश्वास को बनाकर रखने की सीख दी।
तरुणी आयाम की विभागसह प्रमुख अमर ज्योति ने किशोरियों को पढ़ाई ओर उससे संबंधित जो कठिनाई है, जानकारी ली। जिला सहप्रमुख किशोरी आयाम की शैल चौहान (Shail Chauhan) ने सनातन धर्म से संबंधित प्रशनोत्तरी कराई। देशप्रेम से ओतप्रेत गीत किशोरियों के साथ मिलकर गाये। कार्यक्रम में डॉ सीमा (Dr. Seema) भी उपस्थित थीं। बाबई खंड के सेमरी हरचंद (Semri Harchand) में भी किशोरियों के बीच नव वर्ष मनाया जिसमें बेटियों को एकत्र कर मां की आराधना कराई, आरती के साथ नववर्ष और मां के महत्व पर चर्चा हुई। जिला जिला नर्मदा पुरम (District Narmada Puram) में तीन स्थानों पर मंच के सभी आयामों द्वारा नव वर्ष मनाया गया जिसमें लगभग 150 मातृशक्ति एकत्र हुईं।