---Advertisement---
Learn Tally Prime

एसएसटी जांच नाकों पर जांच अभियान में अब तक 11.70 लाख रुपए की राशि जब्त

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आदर्श आचार संहिता की अवधि में किसी भी प्रकार से तय राशि से अधिक नगदी, शराब, शस्त्र ले जाने पर रोक लगी है। नगद राशि के परिवहन के जांच हेतु जिले में चेक पोस्ट नाके (Check Post Naka) बनाए हैं, जहां 16 मार्च से तय राशि से अधिक नगदी एवं अन्य संदिग्ध वस्तुएं ले जाने पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना (Sonia Meena) ने एसएसटी जांच नाकों पर वाहनों के आवागमन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगद राशि एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन करने पर जांच के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए एसएसटी एवं एफ एस टी जांच दल का गठन किया है, जो चेक पोस्ट पर 24 घंटे तैनात रहकर वाहनों पर निगरानी रख रहे हैं। 16 मार्च से 18 अप्रैल तक चेक पोस्टों पर वाहनों से कुल 11 लाख 70 हजार रुपए की नकद राशि बरामद की गई है, जिन्हें सुरक्षार्थ जमा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया (Pipariya) के चेक पोस्ट से मुकेश यदुवंशी (Mukesh Yaduvanshi) पिता श्याम सिंह यदुवंशी (Shyam Singh Yaduvanshi) निवासी नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) के वाहन से 6 लाख 70 हजार रुपए। सोहागपुर (Sohagpur) के चेक पोस्ट से देवराम (Devram) पिता गोपाल यादव (Gopal Yadav) निवासी ग्राम सेमलिया जिला जिला खंडवा (Khandwa) से 1 लाख 50 हजार रुपए एवं सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के चेक पोस्ट से कुलदीप बेरवा (Kuldeep Berwa) पिता कैलाश चंद बेरवा (Kailash Chand Berwa) निवासी ग्राम गोधी जिला टोंक राजस्थान (Rajasthan) के वाहन से 3 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद हुए। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बरामद राशि के संबंध में संतोषजनक जानकारी न देने पर उक्त राशि सुरक्षार्थ जमा की गई है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!