रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सेन समाज का राष्ट्र की मुख्य धारा में जुड़कर धर्म एवं सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान

इटारसी। सेन समाज (Sen Samaj) के आराध्य श्री सेन जी महाराज (Shri Sen Ji Maharaj) गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) के समकालीन थे। बांधवगढ़ (Bandhavgarh) राज्य में पैदा होने के बाद उन्होंने राज दरबार की बहुत सेवा की। भगवान उन पर प्रसन्न भी हुए। उनके नाम पर ही सेन समाज पूरे राष्ट्र में धार्मिक और सेवा प्रकल्प करता है। इटारसी ( Itarsi) में सेन समाज का बड़ा योगदान है। राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर प्रत्येक कार्य में सहयोग करते हैं।

सेन समाज यदि जमीन खरीद लेगा तब हम सांसद और विधायक निधि से सेन भवन के लिए विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से अनुरोध करेंगे और निश्चित ही वह हमारे अनुरोध को स्वीकार करेंगे। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने श्री सेन जी महाराज की 724 वी जयंती के अवसर पर पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pandit Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में आयोजित मुख्य समारोह में व्यक्त की। इस अवसर पर समाज सेवी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने भी समारोह को संबोधित किया।

मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने निवृतमान अध्यक्ष धीरज सराठे की ओर से दिए जा रहे चार प्रशस्ति पत्रों को क्रमश: राकेश सेन, श्रीमती सुषमा सराठे, राजेश सराठे, एवं रामावतार सराठे को निरंतर किए योगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर समाज की ओर से डॉ कृष्णा सराठे को स्किन एवं हेयर कट में विशेषता हासिल करने पर मानद उपाधि प्राप्त होने के लिए सम्मानित किया। कुमारी आरवी सेन को स्कूल में विशेष स्थान प्राप्त होने पर एवं हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन वेस्ट जोन चैंपियनशिप में भाग लेने पर कुमारी समीक्षा सराठे एवं सन्नी सेन को सम्मानित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News