छोड़कर सामग्री पर जाएँ

कृषि उपज मंडी के समीप गेहूं से भरा चोरी हुआ ट्रक सिटी पुलिस ने बरामद किया

truck 1
  • – पुलिस ने सीहोर जिले के शाहगंज से भोपाल रोड के किनारे गांव के खटपुरा के घाट से बरामद किया

इटारसी। कृषि उपज मंडी खेड़ा क्षेत्र से रहस्मयरूप से चोरी हुई गेहूं से भरे ट्रक को सिटी पुलिस (City Police) ने कड़ी मेहनत करने के बाद बरामद कर लिया है। ट्रक सीहोर (Sehore District) जिले के शाहगंज भोपाल रोड (Shahganj-Bhopal Road) के किनारे खटपुरा के जंगल में घाट से बरामद किया है। ट्रक 3 मई की रात्रि में रहस्यमयरूप से चोरी हुआ था। पुलिस (Police) ने ट्रक चोरी होने की घटना को चुनोती मानते हुये 3 दिनों में ट्रक (Truck) को तलाश लिया। आरोपी अभी हाथ नहीं आये हैं।

एसपी डॉक्टर गुरुकरन सिंह (SP Dr Gurukaran Singh) के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस ने ट्रक को तलाश शुरू की। इस संबंध में टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) ने बताया कि ट्रक गोयल ट्रांसपोर्ट कंपनी का है जिसमें 25 टन गेहूं भरा हुआ था। गेहूं सरकारी था जिसकी कीमत 6 लाख रुपये थी तथा ट्रक 16 लाख रुपये का है। ट्रक चोरी होने की सूचना मिलते ही तीन टीम बनाई गई जिसमें अनुभवी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे, जिनके द्वारा लगातार सीहोर, भोपाल के साथ अन्य जिलों में ट्रक की खोजबीन की गई। जहां टीम को बड़ी सफलता मिली।

गेहूं से भरा चोरी हुये ट्रक को आज टीम द्वारा सीहोर जिले के शाहगंज भोपाल रोड किनारे गांव खटपुरा के घाट से लावारिस हालत में खड़े बरामद किया है। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को तलाश पुलिस कर रही है। ट्रक की खोजबीन करने में महत्वपूर्ण भूमिका टीआई गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृव्य में अनुभवी एसआई राधेश्याम पंवार, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, भागवेन्द्र, अशोक चौहान, भूपेंद्र मिश्रा, प्रदीप चौधरी, आरक्षक हरीश डिगरसे, अविनासी, राजेश पंवार, सायबर सेल अभिषेक नरवरिया, जितेंद्र सेजकर, तुलसी, शकीर खान एवं अमित राय की रही।

error: Content is protected !!