आधी रात को अचानक इटारसी और पथरोटा पहुंचे एसपी, शहर में रात्रि गश्त चेक की

आधी रात को अचानक इटारसी और पथरोटा पहुंचे एसपी, शहर में रात्रि गश्त चेक की

इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने बीती मध्य रात्रि थाना इटारसी (Police Station Itarsi) एवं पथरोटा (Pathrota) का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान ड्यूटी रजिस्टर (Duty Register) चैक कर थानों में ड्यूटी पर तैनात रात्रि अधिकारी-कर्मचारियों को चैक भी किया। हवालात चैक की गयी तथा थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) को चेक किया। डायल-100 वाहन को चैक किया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से थानों में लंबित अपराध, चालान की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये एवं थाना इटारसी एवं पथरोटा क्षेत्र में भ्रमण करते हुये रात्रि गश्त में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को भी चैक किया। उन्होंने प्रतिदिन क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela), पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार (Sanjeev Pawar) ने एसपी को आवश्यक जानकारी प्रदान की।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!