इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) मुख्य शाखा में संगठन की कर्मचारी हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर सैंकड़ों पाइंट्स मैन (Points Man) संगठन में शामिल हुए।
डब्ल्यूसीआरएमएस की मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ( Pritam Tiwari), सचिव राजेश, कोषाध्यक्ष राजेश गौर, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ पांडे (Saurabh Pandey), अविनाश पांडे, रविंद्र, सौरभ गुप्ता, मुकेश के मार्गदर्शन में तिरंगा झंडा यूनियन के महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma), मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey), आरके शर्मा, भागीरथ मीना, संजय कैचे, कुंदन अगलावे की कर्मचारी हितैषी नीतियों एवं उनके कार्य से प्रभावित होकर सैकड़ों पॉइंट्स मैन ने मुख्य शाखा में तिरंगे झंडे की सदस्यता ली एवं ईसीसी बैंक के चुनाव में 26 जून को समर्थन करने के लिए आश्वस्त किया।