इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizens Forum) की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ला (Dr. Anirudh Shukla) की अध्यक्षता में गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में हुई। बैठक में मंच के वार्षिक एजेंडे पर चर्चा हुई। माह जुलाई में पौधरोपण, अगस्त में स्वास्थ्य परीक्षण, सामग्री वितरण, सितंबर में मेधावी छात्रवृत्ति वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, अक्टूबर में व्याख्यान आयोजन की कार्य योजना तैयार की गई।
बैठक में सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai) को सांस्कृतिक कार्यक्रम, डॉ कश्मीर सिंह उप्पल (Dr. Kashmir Singh Uppal) व्याख्यान माला का आयोजन प्रभारी, शिव प्रकाश चौबे (Shiv Prakash Choubey) को स्वास्थ्य, एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रम की जवाबदेही राजकुमार दुबे ( Rajkumar Dubey) को सौंपी गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) उपस्थित हुए। सभा के अध्यक्ष डॉ शुक्ला एवं सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री चौरे ने मंच परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श के दौरान जानकारी दी कि शासकीय प्राथमिक सिंधी शाला का कन्या हायर सैकंड्री स्कूल सूरजगंज में संविलियन कराने की शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) जमानी रोड एवं शहर के खाली स्थानों पर नीम के 300 वृक्षों के वृक्षारोपण करने में नगर की प्रतिष्ठित संस्था वरिष्ठ नागरिक मंच को सहभागिता देने का निवेदन किया। वाटर हार्वेस्टिंग (Water Harvesting) के संदर्भ में मंच परिवार का जो सदस्य अपने आवास पर वाटर हार्वेस्टिंग कराना चाहे तो नगर पालिका की ओर से प्लंबर उपलब्ध कराने की बात कही, सामग्री की व्यवस्था सदस्य को करना होगी। चौरे ने कहा कि नगर में जल संरक्षण के लिए 34 कुए साफ कराने लक्ष्य निर्धारित किया है।
नगर में वर्षा काल में जल भराव वाले स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग कराने की कार्यवाही की जाएगी। मंच की सलाह व सुझाव को अपने नगर की बेहतरी के लिए स्वीकार करेंगे। नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मंच के सदस्यों को आमंत्रित करेंगे। बैठक में आशा अग्रवाल, सीपी ठाकुर, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ. कश्मीर सिंह उप्पल, मोहन भाई पटेल, अशोक सक्सेना, घनश्याम दास मित्तल, सुधीर गोठी, शिवनारायण बुधोलिया, विजय मंडलोई, सुशील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।