वर्धमान स्कूल में कैरियर वर्कशॉप, बच्चों ने सवालों से शांत की जिज्ञासा

वर्धमान स्कूल में कैरियर वर्कशॉप, बच्चों ने सवालों से शांत की जिज्ञासा

इटारसी। आज की तेज रफ्तार दुनिया में, अपने कॅरियर पथ के बारे में उचित निर्णय लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सफल पेशेवर यात्रा की ओर मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhaman Public School) इस विषय को महत्वपूर्ण समझते हुए हर वर्ष समय समय पर कॅरियर काउंसलिंग सेशन (Career Counseling Session) करता रहता है।

आज स्कूल के बच्चे शहर के जाने माने सफल इंडस्ट्रलिस्ट रीतेश शर्मा (Ritesh Sharma) के साथ साक्षात हुए। रीतेश शर्मा ने हैदराबाद (Hyderabad) से 12 वी पास कर फाइनेंशियल मैनेजमेंट से एमएससी यूके से किया और एमबीए पुणे (Pune) से। अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा पूरी करने के बाद भी रीतेश शर्मा ने अपने शहर में आ कर सोया इंडस्ट्रीज शुरू की और साथ ही एजुकेशन फील्ड से जुड़े रहने के लिए स्कूल भी खोला। आज वह शहर के जाने माने सफल इंडस्ट्रलिस्ट हैं।

आज उनके अनुभव से वर्धमान के बच्चों ने जाना कि किस तरह वह कॉमर्स विषय के साथ अलग-अलग फील्ड में जाकर अपना कैरियर बना सके हैं। बच्चों के कई अनसुलझे सवालों के जवाब इस कार्यशाला के तहत उनको प्राप्त हुए। वर्धमान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन प्रशांत जैन (Prashant Jain) एवं संस्था की प्रचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा (Ms. Varsha Mishra) ने रितेश शर्मा का स्वागत किया। शाला के सभी वरिष्ठ शिक्षक श्याम राजपूत, गुरप्रीत छाबड़ा, श्रीमती शोभा पिल्लई एवं अमित द्विवेदी मौजूद रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!