बीमा अधिकारी से 1.68 करोड़ ठगी मामले में एफआईआर दर्ज

Post by: Rohit Nage

Girl cheated of Rs 32 lakh in the name of investment in share market
  • व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और मेंबर पर बने आरोपी
  • और भी 30 लोगों के ट्रेडिंग में लगाए थे रुपए

नर्मदापुरम। शहर में एक बीमा अधिकारी के साथ 1 करोड़ 68 लाख रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी (Online Cyber ​​Fraud) के मामले में देहात पुलिस (Dehat Police) ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। देहात थाना पुलिस ने रात 10 बजे व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) के एडमिन और एक सदस्य को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट (IT Act) में आरोपी बनाया है। आरोपियों ने फरियादी से अच्छा मुनाफा का लालच देकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.68 करोड़ 78 हजार रुपए लिए थे। आरोपी ‘444 एफएफ वेल्थ शेयरिंग सोसायटी’ नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज के माध्यम से केवल बात करते थे। रुपए नहीं मिलने पर जब उसने कॉल और मैसेज किया। लेकिन जवाब नहीं मिलने पर फरियादी ऋषिकुमार शर्मा (Rishikumar Sharma) ने एसपी दफ्तर पहुंचकर ठगी की शिकायत की। मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए। देहात थाना पुलिस और साइबर सेल (Cyber ​​Cell) ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला होने पर गुरुवार रात 10 बजे ‘444एफएफ वेल्थ शेयरिंग सोसायटी’ एडमिन और मोबाइल नंबर 9002474403 के यूजर श्रुति (Shruti) और कुणाल सराफ (Kunal Saraf) के खिलाफ केस दर्ज किया।

एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini) के अनुसार एलआईसी अधिकारी (LIC Officer) वॉट्स एप ग्रुप पर जुड़कर लोगों के रुपए इंवेस्टमेंट करते थे। ग्रुप पर जुड़े लोगों ने एलआईसी ऑफिसर को थू्र इंवेस्टमेंट (Investment) करने का कहकर, अच्छा रिटर्न दिलाने का दावा किया था। इसके बाद उन्हें ग्रुप पर एक लिंक दी गई। इससे एक एप डाउन लोड कराया गया। यह एप गूगल प्ले स्टोर्स पर नहीं है। इसे उन्होंने डाउनलोड किया और इस पर 30 लोगों का 1 करोड़ 68 लाख 78 हजार रुपए इंवेस्ट कर दिया। जब इस इंवेस्टमेंट का रिटर्न नहीं मिला और ग्रुप पर कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने 3 जुलाई को एसपी से मिलकर शिकायत की थी। इसके बाद वे देहात थाना पहुंचे थे। देहात थाना टीआई प्रवीण चौहान (TI Praveen Chauhan) ने बताया जांच के बाद व्हाट्सएप ग्रुप दो व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें एक युवती व दूसरा युवक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!