इटारसी। अपने झुंड से भटके एक हिरण के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। अपने को बचाते हुए हिरण का बच्चा धौंखेड़ा के पास एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में घुस गया।
स्कूल प्रबंधन की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के बच्चे का रेस्क्यू किया है। वह काफी घबराया हुआ था। इस मामले में जब प्रभारी रेंजर महेन्द्र कुमार गौर से बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सूचना पर कर्मचारी भेजे हैं। उन्हें डेढ़ घंटे बाद भी पता नहीं चला कि आखिर हिरण का क्या हुआ? इससे जाहिर है, वन्य प्राणी के मामले को भी उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया।