इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में तवा बांध (Tawa Dam) और नर्मदा (Narmada) के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। शनिवार-रविवार की रात से हुई तेज बारिश के बाद तवा बांध के पानी में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है और एक घंटे में महज एक पाइंट पानी बढ़ रहा है।
तवा बांध में मंगलवार को सुबह 1145 फीट पानी था, जो आज सुबह 1146.20 हो गया। इस तरह से चौबीस घंटे में 1.2 फीट पानी बढ़ा है। हालांकि दोपहर 1 बजे तवा बांध का जलस्तर 1146.50 दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगातार एक पाइंट जलस्तर बढ़ा और फिर तीन घंटे में केवल एक पाइंट बढ़ा है। तवा के कैचमेंट एरिया में पिछले चौबीस घंटे में 12.40 एमएम वर्षा दर्ज हुई है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सेठानी घाट (Sethani Ghat) में मंगलवार को सुबह 8 बजे जलस्तर 941.90 फीट था जो आज सुबह 8 बजे बढक़र 944.20 फीट हो गया। इस तरह से चौबीस घंटे में 2.3 फीट की वृद्धि दर्ज हुई है।
वर्षा की स्थिति
जिले की हर तहसील में पिछले चौबीस घंटे में बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 33.2 मिमी सोहागपुर (Sohagpur) में दर्ज हुई। इसके बाद पिपरिया (Pipariya) में 26 मिमी, नर्मदापुरम में 21.2 मिमी, बनखेड़ी (Bankhedi) में 7.4 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 7 मिमी, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 6 मिमी, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 3.8 मिमी, इटारसी (Itarsi) में 3.6 मिमी और डोलरिया (Dolariya) में 1.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इस तरह जिले में चौबीस घंटे में 12.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। इस वर्ष अब तक जिले की कुल वर्षा 489.6 मिमी है, जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 514.1 मिमी वर्षा हो चुकी थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1307.5 मिमी है।