इटारसी। किसान आंदोलन के अंतर्गत किसानों के दिल्ली (Delhi) जाने पर नर्मदापुरम (Narmadapuram) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर किसानों को पुलिस (Police) ने रोककर उनसे चर्चा की। इस दौरान रोके जाने पर किसानों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन रुकी है और किसानों और पुलिस के बीच बहस जारी है।
बता दें कि किसान आंदोलन के लिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) के किसान नयीदिल्ली (New Delhi) जा रहे थे। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जीटी एक्सप्रेस (GT Express) को शाम 6 बजे पहुंची तो यहां पूर्व से ही तैनात पुलिस ने ट्रेन में किसानों को खोजा और उनको रोक लिया। अभी भी ट्रेन नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और किसानों तथा अधिकारियों के मध्य बहस चल रही है।