इटारसी। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के प्रांगण में स्कूल डायरेक्टर मो जाफर सिद्दीकी (Mohd. Jaffer Siddiqui) और मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui) ने स्कूल की पूर्व विद्यार्थी खुशी सिद्दीकी (Khushi Siddiqui), विद्यार्थियों, स्टूडेंट्स केबिनेट के साथ स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला (Principal Vishal Shukla) और स्पोर्ट्स टीचर कृष्णा साहू (Krishna Sahu) के साथ पौधरोपण किया।
जीनियस की पूरी टीम ने स्कूल प्रांगण में आम, नीम, अमरुद, अशोक, सप्तपर्णी जैसे वृक्ष लगाए। स्कूल डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी ने बच्चों को जीवन में वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि हमें प्रति वर्ष प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक वृक्ष आवश्यक रूप से रोपित करना चाहिए।
डायरेक्टर मनीता सिद्दीकी ने कहा कि हम वृक्ष लगाकर केवल खानापूर्ति न करें। बल्कि इन वृक्ष की देखभाल भी करें जिससे यह बड़े पेड़ बनकर प्रकृति को संरक्षित करें। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी बच्चों को वर्ष में एक वृक्ष लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई।