इटारसी। तिलकसिंदूर (Tilaksindoor) के जंगल में अज्ञात पुरुष का शव पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने बरामद किया है। उसकी मौत लगभग पांच दिन पहले होना माना जा रहा है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
तिलक सिंदूर के जंगल में किसी पुरुष का शव पड़े होने की सूचना पथरौटा पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव पवार (Sanjeev Pawar) स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। लाश लगभग पांच दिन पुरानी बताई जा रही है।
थाना प्रभारी संजीव पवार के अनुसार मृतक के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान की जा सके। वहीं उसकी मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा है। मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।