नर्मदापुरम। नगर की एक बेटी ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। नगर के सज्जन कुमार विनायक (Sajjan Kumar Vinayak) और श्रीमती सरोज विनायक (Smt. Saroj Vinayak) की सुपुत्री काजल विनायक (Kajal Vinayak) निवासी साईं फॉच्र्यून सिटी नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने 24 अगस्त को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी डिग्री प्राप्त की है।
उन्होंने रक्षा क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण विषय ‘स्टील्थ टेक्नोलॉजी’ में ‘इंफ्रारेड सिग्नेचर्स स्टडीज ऑफ एयरक्राफ्ट फ्रॉम फ्रंटल आस्पेक्ट’ (‘Infrared Signatures Studies of Aircraft from Frontal Aspect’ in ‘Stealth Technology’ ) पर शोध किया है और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में 3 पेपर्स प्रकाशित किए हैं।
इस शोध से युद्ध के दौरान लड़ाकू विमानों को मिसाइल (Missile) आक्रमण से बचने और जीवित रहने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस उपलब्धि पर मनोज (Manoj), महेंद्र (Mahendra), दीपक (Deepak), श्याम (Shyam), दिनेश पचलानिया (Dinesh Pachlania), भाई- अमित विनायक, बहन दीपक- दिव्या बिलिया, मनोज, उषा, गीता, भारती, रैनू , तनिष्क, निधि , पुष्कर , मृदुल , कृत्विक पचलानिया ने हर्ष व्यक्त किया, बधाई दी है।