सिवनी मालवा। भादो सुदी दशमी के उपलक्ष्य पर रामदेवजी (Ramdevji) की शोभा यात्रा निकाली गई। बाबा रामदेव जी समिति के अध्यक्ष संजीत अग्रवाल (Sanjeet Aggarwal) ने बताया कि शोभा यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Hanuman Mandir) से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई। रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य एवं भजन गाए गए। श्रद्धालु बाबा रामदेव जी के निशान को हाथ में रखकर बाबा रामदेव जी की जय जयकार के नारे लगाते हुए दिखाई दिए।
शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा की गई। बाबा रामदेव जी की मनमोहक सुंदर झांकी सजाई गई। रास्ते में सामाजिक बंधुओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया। भजन गायक अनिरुद्ध शर्मा (Anirudh Sharma) हैदराबाद (Hyderabad) ने मधुर एवं सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। शोभा यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए भीलट बाबा स्थित बाबा रा देवरा पहुंची। यहां पर श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के निशान की पूजा की। तत्पश्चात बाबा रामदेव जी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।