मुरैना, 07 अक्टूबर (हि.स.)। सेवाभावी लोगों की एकजुटता एक बड़ी शक्ति के रूप में दिखाई देती है। इस ऊर्जा का लाभ अधिक से अधिक जन-जन को मिलता है। इसका समाज में बड़ा प्रभाव उत्पन्न होता है। उक्त उद्गार ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने रोटरी क्लब मुरैना के 15वें शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की आशंदी से व्यक्त किये। श्री सिंधिया ने कहा कि जनसेवा के लिये राजनीति में आने की आवश्यकता नहीं है।
श्री सिंधिया ने रोटरी क्लब मुरैना के सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि मुरैना में यह मेरा पहला सामाजिक कार्यक्रम है। मैं चाहता हूं कि मैं रोटरी क्लब मुरैना के माध्यम से मुरैना में कोई बड़ा प्रोजेक्ट करूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा सिंधिया परिवार हमेशा ही ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिए समर्पित है और जो हमारे परिवार की परंपरा जन सेवा की है मैं भी कम्युनिटी सर्विस के माध्यम से जन सेवा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।
बीती शाम अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित हुये शपथ ग्रहण समारोह में गेस्ट आफ ओनर राहुल श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, शपथ विधि अधिकारी के रूप में डॉ वीरेंद्र गंगवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक मोदी, कैलाश अग्रवाल चार्टर प्रेसिडेंट सहित मुख्य अतिथि महाआर्यमन सिंधिया ने भगवान श्री गणेश एवं पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्री सिधिया सहित सभी अतिथियों का रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। कु. निमिषा गोयल द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। वर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश माहेश्वरी द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन शब्दों से किया। सर्वप्रथम महाआर्यमान सिंधिया के अथक प्रयासों से ग्वालियर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सौगात तथा मैच में भारत की जीत को श्री सिंधिया, अतिथियों एवं सभी रोटेरियन साथियों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया।
सेवा प्रकल्प के अंतर्गत मुख्य अतिथि से एक नेत्रहीन बुजुर्ग रामदयाल गोयल को दातों का सेट प्रदान कराया गया। शपथ विधि अधिकारी डॉ वीरेंद्र गंगवाल ने नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चेतन कुलश्रेष्ठ, सचिव मनीष कंसाना कोषाध्यक्ष अंशुल गोयल को शपथ कराई। रोटरी क्लब के चार मेंबर्स दीपक मोदी, डॉ राहुल गुप्ता, अंशुल गोयल आकाश शिवहरे द्वारा रोटरी फाउंडेशन को पॉल हैरिस फैलोशिप हेतु लगभग 30-30 हजार के चेक दिए। इस अवसर पर प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब की नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल में छोटे-छोटे प्रोजेक्ट ना करते हुए कोई बड़े प्रोजेक्ट करने की अपील की। शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी क्लब मुरैना द्वारा महाआर्यमन सिंधिया को क्लब की मानद सदस्यता भी प्रदान की।
शादी की बाद में सोचेंगे पहले काम करने दो – सिंधिया
सिंधिया परिवार की नई पीढ़ी युवराज महाआर्यमन सिंधिया के रूप में समाज में जनसेवा कार्य में जुट गये हैं। सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में मुरैना आये श्री सिंधिया ने कहा कि समाज व जनसेवा दिल से सोचकर करने वाला कार्य है। इसके कई प्रभाव उत्पन्न होते हैं। इस सेवा के माध्यम से मैं सामाजिक संबंध निर्मित कर विकसित करने की प्राथमिकता से कार्य कर रहा हूं। जीवन में सेवा के लिये छोटे-छोटे काम करने से बड़ा प्रभाव उत्पन्न होता है। श्री सिंधिया से शादी को लेकर पूछ गये सवाल पर खिलखिलाते हुये कहा कि पहले काम करने दो शादी के लिये बाद में सोचेंगे।