नवाचार : केसला और होशंगाबाद ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के बच्चे सीख रहे सरकारी कामकाज

Post by: Rohit Nage

Innovation: Children of government schools of Kesla and Hoshangabad blocks are learning government work.

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय ने स्कूली बच्चों को सरकारी कामकाज के प्रति रुचि जगाने एक नवाचार प्रारंभ किया है। पिछले तीन सप्ताह से यह एक मुहिम की तरह चल रहा है। इसके अंतर्गत स्कूली बच्चों को माह में दो बार मंगलवार को बुलाकर उनको सरकारी कामकाज की जानकारी दी जाती है और कार्यालय का भ्रमण कराया जाता है।

माह के दूसरे और चौथे सप्ताह क्रमश: केसला और होशंगाबाद ब्लॉक के किसी भी एक सरकारी स्कूल से कक्षा 12 वी के एक छात्र और एक छात्रा को बुलाया जाता है। सबसे पहले वे जनसुनवाई में साथ रहकर इसकी प्रक्रिया को समझते हैं। कैसे आमजन अपनी समस्या लेकर आता है, सरकारी अधिकारी कैसे उनसे समस्याएं जानकर उनके निदान करने का प्रयास करते हैं? इसके बाद इन छात्र-छात्राओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व के विभिन्न कामकाजों से अवगत कराया जाता है और भ्रमण कराया जाता है। इसी तरह से तहसील कार्यालय में भी भ्रमण कराके तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी कैसे काम करते हैं, यह सिखाया जाता है। प्रक्रिया के दौरान बच्चों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा भी शांत की जाती है।

क्या है योजना का उद्देश्य

एसडीओ राजस्व टी प्रतीक राव आईएएस ने बताया कि अनुविभाग स्तर पर तीन सप्ताह पूर्व यह नवाचार प्रारंभ किया है। इसमें सरकारी स्कूल की कक्षा 12 वी के एक छात्र और एक छात्रा को बुलाया जाता है। माह के दूसरे मंगलवार को केसला ब्लाक और माह के चौथे मंगलवार को होशंगाबाद ब्लॉक के सरकारी स्कूलों से बच्चों को बुलाया जाता है। इसके पीछे उद्देश्य है कि सरकारी कामकाज दिखाकर उनको इस तरह की सेवा में जाने के लिए प्रेरित करना है। बच्चों के भीतर सेवा भावना का विकास करके उनको लोक सेवा के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!