- भवन मरम्मत और मशीनों की सर्विंसिंग के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नगर में पेयजल सप्लाई निर्बाध रूप से चलती रहे। इसलिए बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भवन की मरम्मत का कार्य तथा मशीनरीज की सिर्विसिंग हेतु उपस्थित इंजीनियर्स को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ श्रीमती पटले के साथ विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि पंकज पांडे, अतुल भंडारी सहित उपयंत्री आयुषी रिछारिया, प्रतिमा बेलिया, महेंद्र सिंह तोमर और फिल्टर प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।