रेलवे जंक्शन पर बिक रही थी अवैध खान पान सामग्री

Post by: Rohit Nage

Illegal food items were being sold at the railway junction

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर अवैध खान पान सामग्री बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आते ही विभाग के अधिकारियों द्वारा खान पान सामग्री की जांच की गई। कुछ सामग्री जब्त भी की गई है।

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में अनाधिकृत खान पान सामग्री बेची जा रही थी। सूत्रों की माने तो कुछ खान पान सामग्री एक्सपायरी डेट की भी बिक रही थी। उक्त मामला सामने आने के बाद सीनियर डीसीएम के निर्देश पर डीसीआई द्वारा खान पान स्टालों की जांच की गई, जांच के दौरान अमूल और अन्य कंपनियों के ऐसे उत्पाद मिले हैं जिन्हें रेलवे ने अधिकृत नहीं किया है।

ऐसी खान पान सामग्री को रेलवे द्वारा जब्त किया गया है। हालांकि डीसीआई के अनुसार एक्सपायरी आयटम नहीं मिले हैं। लेकिन विभिन्न स्टालों में बेची जा रही खान पान सामग्री अवैध पाई गई है। जिसे जब्त किया गया है। उक्त सामग्री को जब्त कर रिपोर्ट मंडल को भेजी गई है। जहां से संबंधित खानपान स्टालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!