सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली ने किया हिरण के बच्चे का शिकार

Post by: Rohit Nage

Tigress fish hunted deer calf in Satpura Tiger Reserve
  • – 1 अक्टूबर को एसटीआर के गेट खुलने के बाद पहली बार सामने आया वीडियो

इटारसी। पहली अक्टूबर को जब से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट सैलानियों के लिए खुले हैं, सैंकड़ों की संख्या में सैलानी जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। इन सैलानियों को वन्य जीवों के दर्शन भी हो रहे हैं तो टाइगर देखने की चाहत भी पूरी हो रही है। ऐसे ही कुछ सैलानियों को एसटीआर की मलिका मछली बाघिन के दीवार हुए जो एक हिरण के बच्चे का शिकार करके उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है, ताकि अपनी भूख शांत कर सके।

सैलानियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा के अलुारी वीडियो बुधवार को जंगल सफारी करने पहुंचे पर्यटकों ने बनाया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शाम को वीडियो उनके पास पहुंचा। यह वीडियो एसटीआर के चूरना क्षेत्र का है। बाघिन मछली ने हिरण के बच्चे का शिकार किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में बाघिन मछली हिरण के बच्चे का शिकार कर मुंह में दबाकर उसे सुरक्षित स्थान पर लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है।

error: Content is protected !!