इटारसी। ग्राम सोनासांवरी के निवासियों ने विधायक से मुलाकात करके गांव में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य समस्याएं रखीं। ग्राम सोना सांवरी के निवासियों ने आज सुबह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के कार्यालय में जाकर अपनी समस्याएं साझा कीं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, पार्षद मनजीत क्लोसिया, जिम्मी कैथवास, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा को बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निवासियों की समस्याएं सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याएं हल की जाएंगी।
विधायक दोपहर में पहुंचे गांव
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने सोनासांवरी ग्राम पहुंचने में देरी नहीं की और दोपहर 2 बजे वे ग्रामीणों से मिलने और समस्याओं को देखने गांव पहुंच गये। यहां उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बतायी हर समस्या को देखा और समझा। उन्होंने इनके जल्द निराकरण कराने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया है। इस अवसर पर उनके साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, भाजपा इटारसी नगर महामंत्री राहुल चौरे भी थे।