मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ ने नवागत जीएम का किया स्वागत

Post by: Rohit Nage

Madhya Pradesh Electricity Employees Federation welcomed the new GM
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज 17 नवंबर को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नवागंतुक जनरल मैनेजर विनोद भदौरिया का मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ नर्मदापुरम के सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

श्री भदौरिया ने सोमवार को कार्य भार ग्रहण किया था। पूर्व में बीएस परिहार भोपाल स्थानांतर हो जाने पर उनके स्थान पर बैतूल से विनोद भदौरिया का स्थानांतरण नर्मदापुरम हुआ है। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष शास्त्री, क्षेत्रीय सचिव हरिहर दास वैष्णव, अध्यक्ष डीसी चिरगानिया, शिव अनुज बिल्लौरे, मधु चंदेल अध्यक्ष एवं पंकज पांडे, खिलावन चौधरी, रैकवार, सत्यम एवं अन्य महासंघ के पदाधिकारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!