इटारसी। डम्पर एसोसिएसशन के संरक्षक एवं भाजपा नेता पीयूष शर्मा के नेतृत्व में आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं थाना प्रभारी गौरव बुंदेला को एक ज्ञापन देकर बताया है कि अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन चरम पर है, रेत, गिट्टी, मिट्टी, मुरम, बजरा आदि के अवैध परिवहन को रोकने की मांग की गई है।
टीआई एवं विधायक ने आश्वस्त किया है कि खनिज विभाग एवं नगर प्रशासन की मदद से बिना रॉयल्टी एवं ओवर लोड परिवहन की रोकथाम की जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएसशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज, उपाध्यक्ष निकलेश तिवारी, सचिव संतोष गौर, सह सचिव अनमोल डागर, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं सदस्य भूरा पटेल, गुड्डा शर्मा, जय सिंह राजपूत, आकाश पटेल, गोलू ठाकुर, गुड्डा ठाकुर, बंटी चिमानिया, सलाक राम चौधरी, अजीत राजपूत, कमल भारद्वाज, बबलू पांडेय, रजत राजपूत, रवि चौधरी, दीपेंद्र राजपूत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।