इटारसी। दीपावली पर सबसे अधिक कचरा निकलता है। बाजार में पहले दुकानों की सफाई और बाद में निकला कचरा बाजार को बदरंग बनाता है, ऐसे में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे तो शहर साफ लगता है। इसी उद्देश्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों को अभी से निर्देश जारी कर दिये हैं कि कार्य में लापरवाही न हो।
स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव ने आज सुबह 8 बजे गैरिज पहुंच कर कचरा गाड़ी ड्राइवरों की हाजरी ली। देर से आने वाले ड्राइवरों चेतावनी देते हुए कहा कि दीपावली का समय है, घरों से कचरा ज्यादा निकल रहा है, ऐसे में आप लेट पहुंचे तो कैसे वार्ड में कचरा कलेक्शन करेंगे। कल से सभी समय पर आएं, लापरवाही करने वाले ड्राइवरों पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बाजार क्षेत्र में शाम को नियमित तीन कचरा गाड़ी चलने के निर्देश दिए जिससे व्यापारियों को भी कचरा डालने में आसानी हो। निरीक्षण के दौरान दो कचरा गाड़ी बंद मिली जिसे तत्काल सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राजेश मुकद्दम, वाहन शाखा प्रभारी मोहन कंडारे मौजूद थे।