इटारसी। आज से कलचुरी भवन में छह दिवसीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती महोत्सव प्रारंभ हो गया। पहले दिन बच्चों के खेलकूद के प्रतियोगिता से जयंती महोत्सव की शुरुआत हुई। तीन वर्ष से 15 वर्ष तक के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों की कई प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर हुई।
सर्वप्रथम प्रथम वर्ग में रिंग टॉस प्रतियोगिता में प्रथम अविरल मालोनिया, द्वितीय आर्या मालवीय, द्वितीय आराध्या मालोनिया, तृतीय आरुष चौकसे और मोनित मालवीय रहे। इसी वर्ग में पिढ्ढु फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी राय, द्वितीय आर्या मालोनिया, तृतीय आरव मालवीय रहे। इसी वर्ग में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विधि मालवी, द्वितीय अविरल मालोनिया, तृतीय विनायक चौकसे रहे। द्वितीय वर्ग की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम वेदांत मालवीय द्वितीय निकुंज मालवीय तृतीय समृद्धि चौकसे रहे। द्वितीय वर्ग में रिंग टॉस प्रतियोगिता में प्रथम अस्तित्व मालोनिया द्वितीय समृद्धि मालवी रहे। द्वितीय वर्ग में पिढ्ढू फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम अदिति मालवी द्वितीय समृद्धि मालवी तृतीय श्रीम मालवीय रहे।
तृतीय वर्ग में रिंग टॉस प्रतियोगिता में प्रथम नैतिक चौकसे तथा वेदांत मालवी द्वितीय अभ्युदय मालोनियां तृतीय वैष्णवी मालवी तथा अनंत मालोनिया रहे। चतुर्थ वर्ग में रिंग टॉस प्रतियोगिता में प्रथम लव जायसवाल द्वितीय हार्दिक चौकसे एवं वेदांत चौकसे रहे। तृतीय वर्ग में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम लव जायसवाल, द्वितीय अभ्युदय मालोनिया, तृतीय जेसिका राय रहे। तृतीय वर्ग में हर्डल रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम अनंत मालोनिया, द्वितीय मयूर सुशील मालवीय, तृतीय अभ्युदय मालोनिया रहे। इसी वर्ग में हर्डल रेस प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम श्रीम मालवीय, द्वितीय नव्या चौकसे, तृतीय वैष्णवी मालवी रहे।