इटारसी। मान्यता के चुनाव में जीत के लिए रेलवे के कर्मचारी संगठन रेल कर्मियों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। मान्यता के चुनाव 4,5,6 दिसंबर को होंगे। आज रविवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क किया एवं आने वाले समय में गाय चुनाव चिन्ह पर अपना वोट देकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
दोपहर में मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे इटारसी आये। मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, महाकाल कश्यप, नितिन ओंकार, प्रीतम तिवारी, सौरभ गुप्ता, सौरभ पांडे, मुकेश निराला, आरके श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, अर्जुन उटवार, राजीव रंजन, गुलाब सरोदे, कुलदीप दुबे, तरुण शुक्ला, मिलन गुप्ता, पुरुषोत्तम सैनी, ईसीसी डेलीगेट वीरेंद्र बड़ोदिया, अनिरुद्ध सोनी, पंकज गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में युवा रेलवे कर्मचारियों ने राजेश पांडे का स्वागत किया।
सर्वप्रथम राजेश पांडे ने बुकिंग ऑफिस में महिला कर्मचारियों से संपर्क किया। आरक्षण कार्यालय, टीसी ऑफिस, सीएंडडब्ल्यू ऑफिस, स्टेशन लॉबी, इटारसी का मुख्य केंद्र सेंट्रल केबिन, आरआरआई, यूनिट नंबर 10, ईटीएल ऑफिस, पार्सल ऑफिस, डीजल शेड में जनसंपर्क किया। टीआरएस शेड में भागीरथ मीणा के नेतृत्व में तरुण शुक्ला आकाश यादव, योगेश चोरे के नेतृत्व में सैकड़ो ंरेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क किया। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।