मुख्यमंत्री निकाह नि:शुल्क इतेज्माई शादी में 110 जोड़ों का हुआ निकाह

Post by: Rohit Nage

Chief Minister's Nikah: 110 couples got married in free Etejmai wedding
  • जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद, बांटे प्रमाण पत्र
  • डिप्टी कलेक्टर और सीएमओ ने किया निरीक्षण
  • कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजित करने पर दी बधाई

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के तहत नगरपालिका परिषद एवं मिल्लत वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित नि:शुल्क इतेज्माई निकाह में 110 जोड़ों द्वारा निकाह कबूल किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया आदि ने पहुंचकर नवदंपत्ति को शुभ आशीष दिया।

इस अवसर पर सभी अतिथिगणों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान शहर काजी असफाक अली, नायब शहर काजी अब्दुल अलीम, मिल्लत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अलीम राइन, अमीन राइन, मुन्ना पठान, हाफिज भाई, मुबीन खान, प्यारू भाई, फेज खान, फाइम अंसारी, आमीर पठान, अलताफ अली, अजहर खान आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बांटे प्रमाण पत्र

इतेज्माई निकाह में पहुंची नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नव दंपत्ति को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने नवदंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व्यवस्थाओं की मानीटरिंग की श्रीकुंज गार्डन में मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक निकाह की मानिटरिंग डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौड़ और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा लगातार मनीटरिंग की जा रही थी। श्रीकुंज गार्डन में व्यवस्थित हुए कार्यक्रम की जनप्रतिनिधियों ने तारीफ की।

error: Content is protected !!