मान्यता संबंधी चुनाव को लेकर रेलकर्मियों से मिले संघ के मंडल अध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

Divisional President of the union met with railway workers regarding recognition elections

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने इटारसी के छोटे-छोटे डिपो, डीजल शेड, एसी शेड, सिक लाइन, स्टेशन क्षेत्र और रेल पटरी पर जाकर ट्रैकमन सीएंडडब्ल्यू, ऑपरेटिंग के कर्मचारियों से मुलाकात की। सेंट्रल केबिन पर उपस्थित सभी विभागों के कर्मचारियों से जनसंपर्क किया। बुकिंग कार्यालय में भी पहुंचे जहां बहुत समस्याओं का सामना हुआ। उन्होंने कहा कि सभी बुकिंग एवं रिजर्वेशन की महिलाओं कर्मचारी का सम्मान किया जाएगा

उल्लेखनीय हैकि आज संघ मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के आह्वान पर जनसंकल्प यात्रा के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे का इटारसी आगमन हुआ। टीआरएस शेड में मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीना, कुंदन अगलावे, संजय कैचे, डीजल शेड में मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य महाकाल कश्यप, राजेश यादव, श्याम निर्मल, सुनील, सीएंडडब्ल्यू लोको रनिंग शाखा के सचिव आरके श्रीवास्तव, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओनकर, उपाध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी, वीरेंद्र बड़ोदिया, जितेंद्र एवं सैकड़ों कर्मचारियों की गेट मीटिंग हुई।

वापस आते समय इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष गुलाब सरोदे, सचिव अर्जुन ऊंटवार ने 10 नंबर यूनिट में सैकड़ों ट्रैकमेंट साथियों से जनसंपर्क कराया। श्री पांडे मीडिया से मिले। इस मौके पर मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, योगेश चौरे, सौरभ गुप्ता, दिनेश, तरुण, आकाश, मिलन गुप्ता, विष्णु सत्यम, मोहित एवं सभी युवा कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने प्लेटफाम 2 परयूनिट के ट्रैकमैन साथियों, डोलरिया एवं धर्मकुंडी के ट्रैकमैन कर्मचारी जो इटारसी कार्य करने आए थे, उनसे जनसंपर्क किया।

error: Content is protected !!