नर्मदापुरम। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार समस्त जिलों में 16 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नवगठित पुलिस बैंड दल का प्रदर्शन किये जाने संबंधी निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में जिले के एसपी ऑफिस चौराहे पर नर्मदापुरम पुलिस बैंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पराग सैनी, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा एवं रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम श्रीमती स्नेहा चंदेल एवं जनप्रतिनिधियों समेत प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में आमजन ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।