50 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाये रेडियम, स्कूलों में ट्रैफिक रूल्स पर दे रहे प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

Radium installed on 50 tractor-trolleys, giving training on traffic rules in schools

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में यातायात, साइबर और नशे के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये 50 ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे और पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई है। यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

यातायात के अधिकारियों द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही के दौरान कुल वाहनों में कमियां पाए जाने पर 27 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई और इनसे कुल रुपए 11900 जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस द्वारा आज ऑटो चालकों को स्कूली बच्चों के परिवहन के संबंध में आवश्यक नियमों का पालन करने और ओवरलोडिंग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया।

बताया गया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर अब यातायात पुलिस इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही कर जुर्माना लगाएगी। यातायात पुलिस नर्मदापुरम की ऑटो चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, बच्चों को आगे न बैठायें, बच्चों का कोई भी अंग वाहन के बाहर न हो, ओवर लोडिंग न हो तथा चालक का लाइसेंस और ऑटो के आवश्यक कागज साथ ले कर चलें।

error: Content is protected !!