- सुबह बारिश ने बिगाड़ा खेल, डीएचए और नपा की मेहनत से मिली सफलता
- हॉकी प्रेमियों से खचाखच भरे स्टेडियम ने भरा दोनों टीमों के खेल में उत्साह
- अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को अपनी ओर से दी शुभकामनाएं
इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का विजेता बनने को गौरव आर्मी ग्रीन जालंधर ने 3-1 गोल से जीतकर हासिल किया। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज की टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन आज उनका दिन नहीं था। उनको उपविजेता बनकर संतुष्ट होना पड़ा। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को कप तथा नगद राशि 71 हजार और 51 हजार सहित व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता का फ्लैग उतारकर अगले वर्ष के लिए नपाध्यक्ष पंकज चौरे, डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन और आयोजन समिति अध्यक्ष राहुल चौरे को प्रदान किया गया।
![आर्मी जालंधर ने मैच, एनसीआर ने दर्शकों का दिल जीता 1 Match2](https://narmadanchal.com/wp-content/uploads/2025/01/Match2-1024x693.jpg)
![आर्मी जालंधर ने मैच, एनसीआर ने दर्शकों का दिल जीता 2 Upvujeta](https://narmadanchal.com/wp-content/uploads/2025/01/Upvujeta-1024x699.jpg)
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नर्मदापुरम से डॉ. अतुल सेठा, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, एलकेजी के संचालक निपुण गोठी, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी और डीएचए के मार्गदर्शक एससी लाल, डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राहुल चौरे, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, उपाध्यक्ष डॉ. ताविश अरोरा, जयराज सिंह भानू, रविन्द्र जोशी, पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल, सीमा भदौरिया, नाजिया बेग, राहुल प्रधान, जिमी कैथवास, शुभम गौर, नर्मदापुरम से सागर शिवहरे, डीएचए सचिव कन्हैया गुरयानी सहित संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। संचालन हिमांशु बाबू अग्रवाल ने किया।
ये बोले अतिथि
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा, एस्ट्रोटर्फ के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, कुछ लोगों के मैदान पर आपत्ति के कारण देरी हुई तो राशि लेप्स हो गयी। लेकिन, उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे कई सात करोड़ आएंगे, और टर्फ लगेगा। मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि सुबह मैदान देखा तो लगा कि मैच कराना असंभव है, लेकिन डीएचए और नपा की टीम को बधाई कि उन्होंने मैदान को खेल के लिए तैयार कर लिया। इस आयोजन को मीडिया से जो समर्थन मिला, उसके लिए उनका बहुत आभार। डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि टूर्नामेंट की यह श्रंखला कभी नहीं थमने देंगे, टर्फ भी लगेगा यह पूरा भरोसा है।